अमरोहा: जिले के गजरौला में स्थित teva फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में श्रमिक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से डाक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया. मेरठ में इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर हंगामा किया.
बता दें कि यह हादसा दवा बनाने वाली एक केमिकल फैक्ट्री teva pvt ltd में हुआ. इस हादसे में नगर के मोहल्ला तिगरिया भुड़ का रहने वाला मोहित रंजन (21) फैक्ट्री में ठेकेदार रामगोपाल के अंडर में काम करता था. मोहित के बड़े भाई टीकाराम गौतम ने बताया कि किसी ने फोन पर उसे सूचना दी कि उसके भाई मोहित की हालत बिगड़ गई है. इस पर वह फैक्ट्री में पहुंचा.
मोहित ने उसे बताया कि वह केमिस्ट के कहने पर अथाईल एसिड लेकर जा रहा था. अचानक ही पैकिंग नीचे गिर गई और वह फूट गया. इससे निकली गैस की चपेट में आने की वजह से उसे खांसी आने लगी और पेट में दर्द होने लगा. इसके बाद टीकाराम अपने भाई को घर लेकर आया. हालत बिगड़ने पर उसे गजरौला के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया. मेरठ में उपचार के दौरान रात 10 बजे उसकी मौत हो गई.
श्रमिक की मौत के बाद परिजनों ने रात 11:30 बजे गजरौला फैक्ट्री के गेट पर पहुंचकर हंगामा शुरू किया. उन्होंने फैक्ट्री के खिलाफ हंगामा करते हुए फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही.