ETV Bharat / state

पानी से भरी बाल्टी में गिरा मासूम, परिवार में मचा कोहराम - बल्टी में गिरने से मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के थाना गजरौला के मोहल्ला अतरपुरा में पानी की बाल्टी में गिरकर एक मासूम की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

amroha news  amroha latest news  Kid Died Ater Fell Into A Bucket  Kid Died Ater Fell Into A Bucket Full Of Water  अमरोहा न्यूज  अमरोहा खबर  बल्टी में गिरने से मासूम की मौत  पानी से भरी बाल्टी में गिरी बच्ची
बाल्टी में गिरने से मासूम की मौत.
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 9:03 PM IST

अमरोहाः जिले के थाना गजरौला के मोहल्ला अतरपुरा में पानी की बाल्टी में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय मासूम की मां रसोई में काम कर रही थी.

बता दें कि शनिवार को दोपहर नगर के मोहल्ला अतरपुरा में रामधन गिरी का परिवार रहता है. शनिवार को रामधन का पुत्र सुमित फैक्ट्री में काम करने गया था. जबकि उसकी पत्नी पूजा दोपहर में अपनी मासूम 8 माह की पुत्री पलक के साथ सो रही थी. बेटी को पलंग पर सोता छोड़ पूजा रसोई में काम करने चली गई.

इसे भी पढ़ें- दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा: दोनों के साथ गुजारेंगे तीन-तीन दिन, फिर एक दिन किसके साथ ?

पलक की जब नींद से खुली तो वह पलंग के पास रखी पानी की बाल्टी में गिर गई. कुछ देर के बाद जब पूजा कमरे में लौटी तो मासूम को बाल्टी में गिरा देख उसकी चीख निकल गई. आसपास के लोग भी एकत्र हो गए, सब लोगों ने मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अमरोहाः जिले के थाना गजरौला के मोहल्ला अतरपुरा में पानी की बाल्टी में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय मासूम की मां रसोई में काम कर रही थी.

बता दें कि शनिवार को दोपहर नगर के मोहल्ला अतरपुरा में रामधन गिरी का परिवार रहता है. शनिवार को रामधन का पुत्र सुमित फैक्ट्री में काम करने गया था. जबकि उसकी पत्नी पूजा दोपहर में अपनी मासूम 8 माह की पुत्री पलक के साथ सो रही थी. बेटी को पलंग पर सोता छोड़ पूजा रसोई में काम करने चली गई.

इसे भी पढ़ें- दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा: दोनों के साथ गुजारेंगे तीन-तीन दिन, फिर एक दिन किसके साथ ?

पलक की जब नींद से खुली तो वह पलंग के पास रखी पानी की बाल्टी में गिर गई. कुछ देर के बाद जब पूजा कमरे में लौटी तो मासूम को बाल्टी में गिरा देख उसकी चीख निकल गई. आसपास के लोग भी एकत्र हो गए, सब लोगों ने मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.