अमरोहाः जिले के थाना गजरौला के मोहल्ला अतरपुरा में पानी की बाल्टी में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय मासूम की मां रसोई में काम कर रही थी.
बता दें कि शनिवार को दोपहर नगर के मोहल्ला अतरपुरा में रामधन गिरी का परिवार रहता है. शनिवार को रामधन का पुत्र सुमित फैक्ट्री में काम करने गया था. जबकि उसकी पत्नी पूजा दोपहर में अपनी मासूम 8 माह की पुत्री पलक के साथ सो रही थी. बेटी को पलंग पर सोता छोड़ पूजा रसोई में काम करने चली गई.
इसे भी पढ़ें- दो पत्नियों के बीच हुआ पति का बंटवारा: दोनों के साथ गुजारेंगे तीन-तीन दिन, फिर एक दिन किसके साथ ?
पलक की जब नींद से खुली तो वह पलंग के पास रखी पानी की बाल्टी में गिर गई. कुछ देर के बाद जब पूजा कमरे में लौटी तो मासूम को बाल्टी में गिरा देख उसकी चीख निकल गई. आसपास के लोग भी एकत्र हो गए, सब लोगों ने मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.