अमरोहाः जिले के आदमपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
गौरतलब है कि बहजोई थाना क्षेत्र के गांव अतरासी पवासा निवासी असलम उर्फ पप्पू (45) पुत्र छोटे और उनकी पत्नी मुनीशा (40) अपनी ससुराल आदमपुर जा रहे थे. जब वह आदमपुर के नजदीक शनि देव मंदिर के सामने पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक असलम चूड़ी की दुकान चलाकर अपने 4 बच्चों का पालन पोषण करता था. मृतक के दो लड़की और दो लड़के थे.
पढ़ेंः रायबरेली: दलित छात्र को बेल्ट-केबल से पीटकर चटवाए पैर, वीडियो वायरल
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटनास्थल से आनन-फानन पुलिस ने दोनों शवों को गाड़ी में रख कर पोस्टमार्टम के लिए ले गए. परिजनों का कहना है कि मृतकों का पुलिस ने चेहरा नहीं दिखाया. इसे लेकर परिजनों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप