अमरोहाः जिले के गजरौला सीएचसी में तैनात पत्नी से स्टाफ ने नहीं मिलने दिया तो बुधवार को सिपाही पति ने जमकर हंगामा किया. इससे सीएचसी में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सिपाही को अपने साथ थाने ले गई. वहां से समझाबुझाकर उसे घर भेज दिया गया.
आपको बता दें कि बुधवार को गजरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स से मिलने के लिए उसके सिपाही पति ने जमकर हंगामा किया. इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर सीएचसी में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान भीड़ भी लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रामा कर रहे सिपाही को थाने ले आई. यहां पुलिस ने सिपाही को समझाकर घर भेज दिया.
पत्नी से नहीं मिलने दे रहा था स्टाफ
सिपाही ने बताया कि वह अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है लेकिन वह राजी नहीं है. उसकी पत्नी उसके साथ रहने को राजी नहीं है, इसके चलते वह उससे तलाक चाहता है. इस संबंध में ही वह अपनी पत्नी से गजरौला सीएचसी पर मुलाकात करने गया था. सिपाही का आरोप है कि सीएचसी में मौजूद स्टाफ ने उसे पत्नी से नहीं मिलने दिया.
पति-पत्नी का आपसी मामला था. सीएचसी के किसी भी स्टाफ ने युवक के साथ कोई अभद्रता नहीं की. हंगामा करने के बाद पति-पत्नी थाने चले गए, इसके बाद उनका मामला वहां पर ही निपट गया.
-डॉ. योगेंद्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, गजरौला