अमरोहाः जिले में धान की फसल की कटाई शुरू हो गई है. क्षेत्र में अधिकांश किसानों ने मानसून आने के पहले ही धान की रोपाई कर दी थी. किसानों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि मानसून अच्छा रहने पर फसल की पैदावार भी अच्छी होगी, लेकिन समय से बारिश न होने पर किसानों की उम्मीद पूरी नहीं हो पाई.
हसनपुर निवासी अनिस ठेकेदार का कहना है कि एक बीघा में 3 क्विंटल धान की पैदावार मिल रही है, जबकि गत वर्ष एक बीघा खेत में 4 क्विंटल धान की पैदावार हुई थी. उनका कहना है कि समय पर बारिश न होने से सिंचाई का खर्च भी बढ़ गया था. रोग व कीट का आक्रमण भी अधिक हुआ है. कई बार कीटनाशक का स्प्रे करना पड़ा है.
अनीस का कहना है कि 3 बीघा फसल पर करीब 7000 रुपये की लागत लगी थी, जबकि धान बेचने से कुल 8000 रुपये मिले हैं. यानी कि 3 बीघा पर सिर्फ 1000 रुपये की बचत हुई है. पिछले साल की आपेक्षा फसल से और भी कम उत्पाद मिलने की आशंका है. वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में भी धान की फसल तैयार हो चुकी है.
दो-चार दिन में फसल की कटाई शुरू हो जाएगी. मुकेश अग्रवाल के मुताबिक, मंडी में नया धान आना शुरू हो गया है. हालांकि अभी एक या दो किसान ही धान लेकर आ रहे हैं. हसनपुर में धान फसल की पुआल हरे चारे के रूप में काम आ रही है. बताया जाता है कि पुआल अभी हरी है. बहुत से लोग मजदूरी में सिर्फ हरे चारे के लिए धान फसल की कटाई कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि महंगाई की वजह से तमाम पशुपालक पुआल पशुओं को खिला रहे हैं.