अमरोहा: जिला न्यायालय ने विवाहिता से गैंगरेप में मामले में फैसला सुनाया है. गैंगरेप के तीन आरोपियों को कोर्ट ने 20-20 साल की कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही आरोपियों पर करीब 1 लाख 65 हजार रुपये का जुर्माने लगाया गया है.
आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 9 अगस्त 2013 को खेत में घास काटते समय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. एक ही परिवार के 3 युवकों ने विवाहित से गैंगरेप (Court verdict in gang rape of Amroha married woman) किया था. इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी.
पढ़ें- 10वीं के छात्रा से 6 महीने तक गैंगरेप करते रहे चार लड़के, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, गुरुवार को जिला न्यायालय ने गैंगरेप (Gang rape of married woman in Amroha) के तीन आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है और साथ ही एक लाख 65 हजार रुपये का जुर्माना (Amroha Court sentenced three people to 20 years) भी लगाया है. दोष सिद्ध होने की भनक लगते ही तीनों आरोपी न्यायालय से फरार हो गए. लिहाजा कोर्ट ने गैर जमानती वारंट और कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें- गाजीपुर में माफिया रामज्ञान यादव की 3 करोड़ 45 लाख की संपत्ति कुर्क