ETV Bharat / state

अमरोहा पेट्रोल पंप पर मशीन में लगी आग, मचा हड़कंप - fire news

अमरोहा के हसनपुर तहसील रहरा कस्बे में शॉर्ट सर्किट से एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई. मौजूदा कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पेट्रोल पंप पर लगी आग.
पेट्रोल पंप पर लगी आग.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 2:28 PM IST

अमरोहा : जिले के हसनपुर तहसील के रहरा कस्बे में शॉर्ट सर्किट से एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई. हादसे के बाद आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई. वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया. यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है.

दरअसल, हसनपुर कस्बे में रहरा मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अचानक मशीन में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि डीजल एवं पेट्रोल की मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन इससे पूर्व ही कर्मचारियों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया. हादसे में पेट्रोल पंप पर मशीन जलने के अलावा किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं है. घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से पेट्रोल पंप पर मशीन में आग लग गई थी, जिसे कर्मचारियों ने समय रहते बुझा लिया है.

कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मौजूदा उपकरण का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया. यदि डीजल-पेट्रोल के टैंक तक आग पहुंच जाती, तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि इससे पहले 31 अक्टूबर को कस्बे के रहरा मार्ग पर स्थित पेंट गोदाम में आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. जबकि राहत व बचाव कार्य के लिए आए अग्निशमन अधिकारी समेत कई लोग भी झुलस गए थे.

अमरोहा : जिले के हसनपुर तहसील के रहरा कस्बे में शॉर्ट सर्किट से एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई. हादसे के बाद आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई. वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया. यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है.

दरअसल, हसनपुर कस्बे में रहरा मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अचानक मशीन में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि डीजल एवं पेट्रोल की मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन इससे पूर्व ही कर्मचारियों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया. हादसे में पेट्रोल पंप पर मशीन जलने के अलावा किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं है. घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से पेट्रोल पंप पर मशीन में आग लग गई थी, जिसे कर्मचारियों ने समय रहते बुझा लिया है.

कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मौजूदा उपकरण का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया. यदि डीजल-पेट्रोल के टैंक तक आग पहुंच जाती, तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि इससे पहले 31 अक्टूबर को कस्बे के रहरा मार्ग पर स्थित पेंट गोदाम में आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. जबकि राहत व बचाव कार्य के लिए आए अग्निशमन अधिकारी समेत कई लोग भी झुलस गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.