अमरोहा : जिले के थाना डिडौली कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे नौ स्थित फूड इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. इस दौरान फैक्ट्री में करीब 50 मजदूर थे. आग की चपेट में आने से एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई मजदूर आग में बुरी तरह झुलस गए. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
डिडौली कोतवाली इलाके में है फैक्ट्री : जानकारी के मुताबिक, डिडौली कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे 9 स्थित गांव चौधरपुर के निकट फूड इंडस्ट्रीज फैक्ट्री है. फैक्ट्री में कुरकुरे, चिप्स आदि बनाए जाते हैं. शुक्रवार सुबह फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि मजदूर अजीत (25) पुत्र रामगोपाल उर्फ छोटे गांव बेनेजीर थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर की लपटों में जिंदा जलकर मौत हो गई. आग का विकराल रूप देखते ही मौके पर कोहराम मच गया. बताया जा रहा है छुट्टी होने का समय था, फैक्ट्री के अंदर करीब 50 मजदूर मौजूद थे. आग लगने से करीब एक दर्जन मजदूर झुलस गए. वहीं सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और दमकल की छह गाड़ी भी मौके पर पहुंच गईं. लोगों ने बताया कि लगभग पांच घंटे कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक फैक्ट्री जल चुकी थी. वहीं आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है. इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. फैक्ट्री में आग किस कारण लगी है इसकी जानकारी की जा रही है.