अमरोहा: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में प्यार का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती ने सपा नेता पर दो साल तक प्यार का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में धोखा देने का आरोप लगाया था. युवती के वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों पर सपा नेता सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि गजरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता पर प्यार का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने और धोखा देने का आरोप लगाया था. इस पूरे मामले में युवती ने वीडियो वायरल कर सुसाइड करने की धमकी दी थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि युवती के द्वारा 17 मार्च 2020 को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले में आरोपी के खिलाफ आरोप पात्र न्यायालय में प्रेषित किया गया है और वैधानिक कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवती के द्वारा वायरल किए गए वीडियो की भी जांच कराई जाएगी, जिसके बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टाडा का कहना है कि वीडियो वायरल होने के मामले में पीड़ित युवती की तहरीर पर सपा नेता सहित अन्य छह लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.