अमरोहा: जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों के साथ एक परिवार का विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक पहुंच गई. किसी ने मामले की सूचना गजरौला थाने में दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों को शांत कराया. इसके बाद दोनों गुटों के बीच समझौता हो गया. अंत में पुलिस बिना कार्रवाई वापस लौट आई.
बता दें कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नवादा चौबारा निवासी कपिल के यहां एक बच्चे का जन्म हुआ है. रविवार को किन्नर उसके यहां बधाई मांगने पहुंचे थे. रुपये देने को लेकर किन्नरों का कपिल के परिजनों से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर किन्नर हाथापाई पर उतारू हो गए. कपिल के परिजनों व किन्नरों के बीच मारपीट होने लगी. मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद को शांत कराया. हालांकि बाद में किन्नरों व कपिल के परिजनों के बीच समझौता हो गया. पुलिस बिना कार्रवाई वापस लौट आई. मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने दोनों गुटों के बीच समझौता हो जाने की बात कही.