ETV Bharat / state

यूपी में आग ने किसानों पर बरपाया कहर, सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

उत्तर प्रदेश के जिले अमरोहा, फर्रुखाबाद, आगरा और चंदौली समेत कई अन्य जिले में शुक्रवार को आग लगने की घटना हुई. आग लगने से किसानों के सैकड़ों एकड़ गेहूं के फसल जलकर राख हो गए.

अमरोहा
अमरोहा
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:03 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 10:55 PM IST

उत्तर प्रदेश (यूपी डेस्क) : प्रदेश में गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिले में आग लगने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, घरों में आग लगने से कइयों की गृहस्थी उजड़ गई.

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी शौकीन पुत्र हबीब और अली मोहम्मद पुत्र शब्बीर आपस में चचेरे भाई हैं. शुक्रवार को उनके बराबर में स्थित गेहूं के खेत से गुजर रही विद्युत लाइन से चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई. जिससे गेहूं के खेत में आग लगनी शुरू हो गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगते देख खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े. आग लगने की सूचना खेत स्वामी को दी गई. सूचना मिलते ही खेत स्वामी भी मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर बुझाया गया. लेकिन तब तक दोनों किसानों का करीब 6 बीघा गेहूं का खेत जलकर खाक हो गया. वहीं, इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को विद्युत लाइन के तारों को बदलवाने की मांग की जा चुकी है. लेकिन जर्जर विद्युत तारों को अभी तक नहीं बदला गया है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने की मांग की है. वहीं, गेहूं के खेत आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है.

फर्रुखाबाद: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ग्राम कडीउली में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग लग जाने की सूचना पर आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जली हुई गेहूं की फसल का आकलन किया.

फर्रुखाबाद में आग से 4 मवेशियों की मौतः वहीं, कंपिल थाना क्षेत्र के गांव जोगराजपुर के किसान प्रेम सिंह के घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से 4 मवेशियों की जलकर मौत हो गई थी. किसान ने बताया कि आग की चपेट में आने से पूरा जलकर राख हो गया है. आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में आग लगने से 4 मवेशी जिंदा जल गए.

आगरा में 5 बीघे का गेहूं जलकर राखः थाना पिनाहट क्षेत्र के बीच का पुरा गांव निवासी किसान मुन्नी सिंह ने 5 बीघा गेहूं काटकर एकत्रित किया गया. शुक्रवार की शाम अज्ञात कारणों से फसल में आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. दमकल गाड़ी पहुंचने से पहली ही पूरी फसल जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

आगरा में
आगरा में 5 बीघा गेहूं जलकर हुआ राख.

चंदौली में गेहूं की फसल जलने पर रोने लगा किसानः सदर तहसील के असना गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक इस आग की चपेट में किसानों का तैयार 5 एकड़ गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. गेहूं की तैयार फसल जलने के बाद किसान खेत में ही बैठकर रोने लगा.

चंदौली
चंदौली में गेहूं की फसल में लगी आग बुझाते किसान.

सुलतानपुर में 100 बीघा गेहूं की फसल जल राखः हलियापुर व बल्दीराय थाना क्षेत्र में गेहूं की फसलों में शार्ट सर्किट से आग की 2 घटनाएं हुई. प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक 35 किसानों की लगभग 100 बीघा फसल जलकर राख हो गई. गुरुवार को असरखपुर में आग से गेहूं की 41 बीघा फसल जलकर राख हो गई थी.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने काटा चालान तो बीच सड़क पर धरने पर बैठा बाइक सवार, रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश (यूपी डेस्क) : प्रदेश में गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिले में आग लगने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, घरों में आग लगने से कइयों की गृहस्थी उजड़ गई.

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी शौकीन पुत्र हबीब और अली मोहम्मद पुत्र शब्बीर आपस में चचेरे भाई हैं. शुक्रवार को उनके बराबर में स्थित गेहूं के खेत से गुजर रही विद्युत लाइन से चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई. जिससे गेहूं के खेत में आग लगनी शुरू हो गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगते देख खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े. आग लगने की सूचना खेत स्वामी को दी गई. सूचना मिलते ही खेत स्वामी भी मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर बुझाया गया. लेकिन तब तक दोनों किसानों का करीब 6 बीघा गेहूं का खेत जलकर खाक हो गया. वहीं, इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को विद्युत लाइन के तारों को बदलवाने की मांग की जा चुकी है. लेकिन जर्जर विद्युत तारों को अभी तक नहीं बदला गया है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने की मांग की है. वहीं, गेहूं के खेत आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है.

फर्रुखाबाद: जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ग्राम कडीउली में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग लग जाने की सूचना पर आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जली हुई गेहूं की फसल का आकलन किया.

फर्रुखाबाद में आग से 4 मवेशियों की मौतः वहीं, कंपिल थाना क्षेत्र के गांव जोगराजपुर के किसान प्रेम सिंह के घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से 4 मवेशियों की जलकर मौत हो गई थी. किसान ने बताया कि आग की चपेट में आने से पूरा जलकर राख हो गया है. आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में आग लगने से 4 मवेशी जिंदा जल गए.

आगरा में 5 बीघे का गेहूं जलकर राखः थाना पिनाहट क्षेत्र के बीच का पुरा गांव निवासी किसान मुन्नी सिंह ने 5 बीघा गेहूं काटकर एकत्रित किया गया. शुक्रवार की शाम अज्ञात कारणों से फसल में आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. दमकल गाड़ी पहुंचने से पहली ही पूरी फसल जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

आगरा में
आगरा में 5 बीघा गेहूं जलकर हुआ राख.

चंदौली में गेहूं की फसल जलने पर रोने लगा किसानः सदर तहसील के असना गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक इस आग की चपेट में किसानों का तैयार 5 एकड़ गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. गेहूं की तैयार फसल जलने के बाद किसान खेत में ही बैठकर रोने लगा.

चंदौली
चंदौली में गेहूं की फसल में लगी आग बुझाते किसान.

सुलतानपुर में 100 बीघा गेहूं की फसल जल राखः हलियापुर व बल्दीराय थाना क्षेत्र में गेहूं की फसलों में शार्ट सर्किट से आग की 2 घटनाएं हुई. प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन यादव की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक 35 किसानों की लगभग 100 बीघा फसल जलकर राख हो गई. गुरुवार को असरखपुर में आग से गेहूं की 41 बीघा फसल जलकर राख हो गई थी.

यह भी पढ़ें- पुलिस ने काटा चालान तो बीच सड़क पर धरने पर बैठा बाइक सवार, रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

Last Updated : Apr 7, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.