अमरोहा: जनपद के थाना गजरौला में एक बेकाबू पिकअप की टक्कर से चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक में टक्कर मारने के बाद भी चालक पिकअप को नियंत्रण में नहीं कर सका और रेलवे के बूम में भी टक्कर दे मारी. जिससे बूम टूटकर रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन से टकरा गया और तारों से निकली चिंगारी से हड़कंप मच गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा. काफी कोशिशों के बाद रास्ते से पिकअप हटवाकर जाम खुलवाया.
अनियंत्रित गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर
बता दें कि रविवार शाम थाना क्षेत्र के छोया गांव निवासी महीपाल बाइक से अपनी ससुराल जा रहे थे. बाइक पर उनके साथ पत्नी हेमलता और बेटा शांतनु भी थे. वापस लौटते समय उनके साथ हेमलता का भाई संदीप भी आ रहा था. गजरौला-धनौरा मार्ग पर फाजलपुर फाटक के पीछे से तेज गति से आ रही मैक्स पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए.
रेलवे फाटक के बूम से भी टकराई गाड़ी
पिकअप की गति इतनी तेज थी कि बाइक को टक्कर मारने के बाद भी चालक पिकअप पर नियंत्रण नहीं रख सका और रेलवे फाटक के बूम में भी टक्कर मार दी. बूम टेढ़ा होकर रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन से टकरा गया और तारों से चिंगारी निकलने लगी. जिसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि चालक नशे में धुत था और फिल्मी अंदाम में गाड़ी चला रहा था.
क्रेन बुलाकर खुलवाया जाम
वहीं पिकअप सड़क पर खड़ी होने की वजह से जाम लग गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. चारों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने हेमलता की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उधर पुलिस ने क्रेन बुलाकर पिकअप रास्ते से हटवाई. घटना के लगभग घंटे भर बाद जाम खुल सका. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने ने पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है.