ETV Bharat / state

'कोचिंग सेंटर पर लाओ लड़कियां, तभी आएंगे लड़के' - news of amroha coaching center

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला में रिटायर फौजी ने बिना परमिशन कोचिंग सेंटर की वीडियो बनाई तो विवाद हो गया. विवाद गंभीर आरोपों पर पहुंच गया. कोचिंग सेंटर संचालक ने वीडियो बनाने से मना किया तो रिटायर फौजी ने ऐसे आरोप लगाए कि लोग सन्न रह गए.

अमरोहा के गजरौला में कोचिंग सेंटर में विवाद
अमरोहा के गजरौला में कोचिंग सेंटर में विवाद
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:19 PM IST

अमरोहाः जिले में एक रिटायर फौजी ने बिना अनुमति के एक कोचिंग सेंटर की वीडियो बनाई तो कोचिंग सेंटर संचालक भड़क गए. उन्होंने रिटायर फौजी को मना किया. वहीं, रिटायर फौजी ने भी कोचिंग सेंटर संचालक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिटायर फौजी का कहना है कि कोचिंग सेंटर का मुस्लिम शिक्षक उनसे उनकी बिरादरी की लड़कियां कोचिंग में पढ़ने के लिए लाने की बात कहता था. फौजी के अनुसार शिक्षक कहता था कि कोचिंग सेंटर में लड़कियां आएंगी तो लड़कों की भी संख्या बढ़ेगी. वहीं, शिक्षक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस ने फौजी पर दो संप्रदायों को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है.

अमरोहा के गजरौला में कोचिंग सेंटर में विवाद

जानें पूरा मामला
जिले में रमाबाई डिग्री कॉलेज के सामने मोहल्ला टीचर कॉलोनी में एक कोचिंग सेंटर है. सोमवार को जिले में ही रहने वाले रिटायर फौजी तेजवीर सिंह अलूना वहां आए और उन्होंने कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्रों की वीडियो बनानी शुरू कर दी. इसे देखकर मकान मालिक वंदना राणा ने विरोध किया तो दोनों में तनातनी हो गई. इसी दौरान वंदना राणा ने तेजवीर सिंह अलुना का मोबाइल फोन छीन लिया और कहने लगीं कि बिना परमिशन मेरे मकान में बने कोचिंग सेंटर में क्यों घुसे. वहीं, तेजवीर सिंह अलुना का कहना है कि वंदना राणा और कोचिंग सेंटर टीचर एहसान अली, मिलकर इस कोचिंग सेंटर को चलाते हैं. तेजवीर का आरोप है कि एहसान अली ने उनसे यह बोला था कि वह अपनी बिरादरी (जाट) की लड़कियां सेंटर पर लाएं, इससे उनके सेंटर पर लड़के ज्यादा से ज्यादा आएंगे और जिससे दोनों की इनकम बढ़ जाएगी. वहीं दूसरी ओर टीचर एहसान अली का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. तेजवीर सिंह अलुना उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. बल्कि तेजवीर रोज उनके सेंटर पर आकर कोचिंग ले रहे बच्चों की वीडियो बनाकर उन्हें परेशान करते हैं. गजरौला थानाध्यक्ष आरपी शर्मा ने दो संप्रदाय के लोगों को भड़काने के आरोप में तेजवीर सिंह अलुना पर रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अमरोहाः जिले में एक रिटायर फौजी ने बिना अनुमति के एक कोचिंग सेंटर की वीडियो बनाई तो कोचिंग सेंटर संचालक भड़क गए. उन्होंने रिटायर फौजी को मना किया. वहीं, रिटायर फौजी ने भी कोचिंग सेंटर संचालक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिटायर फौजी का कहना है कि कोचिंग सेंटर का मुस्लिम शिक्षक उनसे उनकी बिरादरी की लड़कियां कोचिंग में पढ़ने के लिए लाने की बात कहता था. फौजी के अनुसार शिक्षक कहता था कि कोचिंग सेंटर में लड़कियां आएंगी तो लड़कों की भी संख्या बढ़ेगी. वहीं, शिक्षक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस ने फौजी पर दो संप्रदायों को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है.

अमरोहा के गजरौला में कोचिंग सेंटर में विवाद

जानें पूरा मामला
जिले में रमाबाई डिग्री कॉलेज के सामने मोहल्ला टीचर कॉलोनी में एक कोचिंग सेंटर है. सोमवार को जिले में ही रहने वाले रिटायर फौजी तेजवीर सिंह अलूना वहां आए और उन्होंने कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्रों की वीडियो बनानी शुरू कर दी. इसे देखकर मकान मालिक वंदना राणा ने विरोध किया तो दोनों में तनातनी हो गई. इसी दौरान वंदना राणा ने तेजवीर सिंह अलुना का मोबाइल फोन छीन लिया और कहने लगीं कि बिना परमिशन मेरे मकान में बने कोचिंग सेंटर में क्यों घुसे. वहीं, तेजवीर सिंह अलुना का कहना है कि वंदना राणा और कोचिंग सेंटर टीचर एहसान अली, मिलकर इस कोचिंग सेंटर को चलाते हैं. तेजवीर का आरोप है कि एहसान अली ने उनसे यह बोला था कि वह अपनी बिरादरी (जाट) की लड़कियां सेंटर पर लाएं, इससे उनके सेंटर पर लड़के ज्यादा से ज्यादा आएंगे और जिससे दोनों की इनकम बढ़ जाएगी. वहीं दूसरी ओर टीचर एहसान अली का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. तेजवीर सिंह अलुना उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. बल्कि तेजवीर रोज उनके सेंटर पर आकर कोचिंग ले रहे बच्चों की वीडियो बनाकर उन्हें परेशान करते हैं. गजरौला थानाध्यक्ष आरपी शर्मा ने दो संप्रदाय के लोगों को भड़काने के आरोप में तेजवीर सिंह अलुना पर रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.