ETV Bharat / state

फार्म हाउस पर सोते समय धारदार हथियार से वारकर दो दोस्तों की हत्या, बचाने आए नौकर को भी मारी गोली - अमरोहा फार्म हाउस हत्या

अमरोहा में दो दोस्तों की हत्या (Amroha double murder) कर दी गई. बचाने आए नौकर को भी बदमाशों ने गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस वारदात की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 3:18 PM IST

अमरोहा में दो दोस्तों की हत्या कर दी गई.

अमरोहा : जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के पास खादर इलाके में एक फार्म हाउस पर दो दोस्तों की हत्या कर दी गई. हत्या धारदार हथियार से की गई. वारदात के पीछे का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है. घटना के दौरान बचाने आए नौकर को भी गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी और मुरादाबाद के डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

रात में सोते समय हुई हत्या : एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि वारदात गजरौला थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के पास खादर इलाके में एक फार्म हाउस पर हुई. दो दोस्त अनिरुद्ध सिंह और रतनपाल सिंह भाटी सोमवार की रात यहां सोए हुए थे. आधी रात को अज्ञात बदमाश फार्म हाउस में दाखिल हुए. इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से दोनों दोस्तों की हत्या कर दी. इस दौरान फार्म हाउस पर मौजूद नौकर जीत सिंह ने दोनों को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

जमीन के विवाद में हत्या : वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और मुरादाबाद क्षेत्र के डीआईजी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. उन्होंने मृतकों के शव को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. प्राथमिक सूचना के आधार पर यह बात सामने आई है कि दोनों की हत्या जमीन के विवाद में की गई.

यह भी पढ़ें : पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

दहेज न मिलने पर सास ने बेड पर सो रही बहू को मारी थी गोली, तीन गिरफ्तार

अमरोहा में दो दोस्तों की हत्या कर दी गई.

अमरोहा : जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के पास खादर इलाके में एक फार्म हाउस पर दो दोस्तों की हत्या कर दी गई. हत्या धारदार हथियार से की गई. वारदात के पीछे का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है. घटना के दौरान बचाने आए नौकर को भी गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी और मुरादाबाद के डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

रात में सोते समय हुई हत्या : एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि वारदात गजरौला थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव के पास खादर इलाके में एक फार्म हाउस पर हुई. दो दोस्त अनिरुद्ध सिंह और रतनपाल सिंह भाटी सोमवार की रात यहां सोए हुए थे. आधी रात को अज्ञात बदमाश फार्म हाउस में दाखिल हुए. इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से दोनों दोस्तों की हत्या कर दी. इस दौरान फार्म हाउस पर मौजूद नौकर जीत सिंह ने दोनों को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

जमीन के विवाद में हत्या : वारदात की जानकारी मिलने पर मौके पर अमरोहा पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और मुरादाबाद क्षेत्र के डीआईजी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. उन्होंने मृतकों के शव को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. प्राथमिक सूचना के आधार पर यह बात सामने आई है कि दोनों की हत्या जमीन के विवाद में की गई.

यह भी पढ़ें : पुरानी रंजिश में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

दहेज न मिलने पर सास ने बेड पर सो रही बहू को मारी थी गोली, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.