ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, महिला उछलकर पुल से नीचे गिरी, मौत सीसीटीवी में कैद - अमरोहा सड़क हादसा

अमरोहा में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार (Car Hit Bike in Amroha) दी. इससे पिता और पुत्री घायल हो गए. वहीं, महिला की पुल से नीचे गिरने पर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 2:13 PM IST

अमरोहा: जनपद में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची और उसका पिता घायल हो गया. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति सहित बच्ची को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पिता और पुत्री घायल हो गए. वहीं, महिला की पुल से नीचे गिरने से मौत हो गई. महिला के गिरते की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हादसे के बाद कार सवार ने बाइक सवार को रौंदा. कार पर पुलिस लिखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना देहात क्षेत्र के अतरासी पुल के पास बाइक सवार सत्येंद्र पत्नी वंदना और बच्ची को अपनी ससुराल ले जा रहा था. सामने से आ रही बेकाबू तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार युवक और मासूम बच्ची घायल हो गए. वहीं, महिला बाइक से उछलती हुई पुल से नीचे जा गिरी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, घायल बच्ची और पिता को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. कर सवार युवक कार छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने बताया है कि कार सवार नशे की हालत में था, जिसने यह टक्कर मारी. कार पर पुलिस लिखा हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

अमरोहा: जनपद में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची और उसका पिता घायल हो गया. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति सहित बच्ची को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पिता और पुत्री घायल हो गए. वहीं, महिला की पुल से नीचे गिरने से मौत हो गई. महिला के गिरते की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हादसे के बाद कार सवार ने बाइक सवार को रौंदा. कार पर पुलिस लिखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना देहात क्षेत्र के अतरासी पुल के पास बाइक सवार सत्येंद्र पत्नी वंदना और बच्ची को अपनी ससुराल ले जा रहा था. सामने से आ रही बेकाबू तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार युवक और मासूम बच्ची घायल हो गए. वहीं, महिला बाइक से उछलती हुई पुल से नीचे जा गिरी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, घायल बच्ची और पिता को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. कर सवार युवक कार छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने बताया है कि कार सवार नशे की हालत में था, जिसने यह टक्कर मारी. कार पर पुलिस लिखा हुआ है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर देखी 'मौत से बचने की तरकीब', आजमाने में चली गई छठवीं के छात्र की जान

यह भी पढ़ें: कपड़ा कारोबारी को बाइक में टक्कर मार गिराया, फिर कार में खींचकर ले गए बदमाश

Last Updated : Dec 28, 2023, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.