ETV Bharat / state

Road Accident in Amroha: भाजपा नेत्री की कार में टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार, मौत - भाजपा नेत्री सरिता चौधरी की मौत

अमरोहा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने भाजपा नेत्री की कार में टक्कर मारकर फरार हो गया. हादसे में कार में आग लगने से भाजपा नेत्री सरिता चौधरी (BJP leader Sarita Chaudhary) की जलकर मौत हो गई.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 2:13 PM IST

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार की देर रात एक भीषण सडक हादसा हो गया. यहां नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर भाजपा नेत्री की कार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में भाजपा नेत्री आग की चपेट में आने से की गंभीर रूप से झुलस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें इलाज के लिए अस्ताल में लेकर पहुंची. यहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ि
अमरोहा में सड़क हादसे के बाद भाजपा नेत्री सरिता चौधरी की कार जलकर राख हुई.

बता दें कि मुरादाबाद के काशीराम कॉलोनी निवासी सरिता चौधरी पत्नी रामरतन शहर के चंद्रनगर मंडल की भाजपा उपाध्यक्ष हैं. मंगलवार की रात वह कार लेकर अमरोहा के नूरपुर से मुरादाबाद अपने घर जा रही थी. वह कार लेकर अमरोहा के नूरपुर-मुरादाबाद रोड स्थित कुमखिया चौकी के पास पहुंची थी. इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे के बाद कार में भंयकर आग लग गई.

आग की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकाला. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को देकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. गंभीर रूप से झुलसने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में मौत की सूचना पर उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इस पूरे मामले में एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नूरपुर-मुरादाबाद रोड पर एक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में मुरादाबाद की एक महिला की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जानकारी महिला के परिजनों को दी गई है. महिला की पहचान उनके मोबाइल फोन से हुई. महिला के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- Bahraich Road Accident: डीजे लदी पिकअप में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत और 7 घायल

यह भी पढ़ें- Road Accident in Hamirpur: ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी जोरदार टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंगलवार की देर रात एक भीषण सडक हादसा हो गया. यहां नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर भाजपा नेत्री की कार में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में भाजपा नेत्री आग की चपेट में आने से की गंभीर रूप से झुलस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें इलाज के लिए अस्ताल में लेकर पहुंची. यहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ि
अमरोहा में सड़क हादसे के बाद भाजपा नेत्री सरिता चौधरी की कार जलकर राख हुई.

बता दें कि मुरादाबाद के काशीराम कॉलोनी निवासी सरिता चौधरी पत्नी रामरतन शहर के चंद्रनगर मंडल की भाजपा उपाध्यक्ष हैं. मंगलवार की रात वह कार लेकर अमरोहा के नूरपुर से मुरादाबाद अपने घर जा रही थी. वह कार लेकर अमरोहा के नूरपुर-मुरादाबाद रोड स्थित कुमखिया चौकी के पास पहुंची थी. इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे के बाद कार में भंयकर आग लग गई.

आग की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकाला. साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को देकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. गंभीर रूप से झुलसने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे में मौत की सूचना पर उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इस पूरे मामले में एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नूरपुर-मुरादाबाद रोड पर एक सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में मुरादाबाद की एक महिला की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जानकारी महिला के परिजनों को दी गई है. महिला की पहचान उनके मोबाइल फोन से हुई. महिला के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- Bahraich Road Accident: डीजे लदी पिकअप में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत और 7 घायल

यह भी पढ़ें- Road Accident in Hamirpur: ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी जोरदार टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.