अमरोहा: जिले की कई हस्तियों ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए मोर्चा संभाल लिया है. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिले की सीमा के एक छोर से प्रवासी मजदूरों की सेवा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक और आरएसएस प्रचारक प्रवासी मजदूरों की सेवा में जुट गए हैं. ये सभी लोग प्रवासी श्रमिकों के खाने से लेकर पानी और सैनिटाइजर से लेकर मास्क और तो और प्रवासी मजदूरों को चप्पल और जूते तक मुहैया करा रहे हैं.
अमरोहा के नेशनल हाइवे-24 पर जिले की सीमा में दिल्ली की तरफ से एंट्री होते ही धनोरा के विधायक ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं सफर थोड़ा आगे बढ़ते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनुज कुमार अपने लाव लश्कर के साथ नेशनल हाई-वे पर प्रवासी मजदूरों की बसों को रोककर खाने के पैकेट और पानी की बोतलें और जूते चप्पल तक मुहैया करा रहे हैं.
जिले के आखिरी छोर पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए हैं. प्रवासी मजदूरों की बसों को रोककर फलों समेत खाना और पानी मुहैया कराया जा रहा है. जिले के डीएम और एसपी व्यवस्था की देखरेख में लगे हैं.