अमरोहा: अमरोहा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एक और शख्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने से यहां कुल मरीजों की संख्या 18 हो गयी है. अमरोहा में संक्रमित मामलों में ज्यादा संख्या दिल्ली मरकज से जुड़े तबलीगी जमातियों की है जिसके बाद प्रशासन के भी होश उड़े हुए हैं. जनपद में लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद अमरोहा प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया.
संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ दिन पहले गुजरात के बारह जमातियों के साथ जोया के 31 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. इनमे से कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आने पर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें सात लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जनपद में सामने आए दो मामलों में प्रशासन को कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है जिसके बाद प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गयी है. कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद अब प्रशासन ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आने वालों को भी तलाश किया जा रहा है.
प्रशासन के साथ पुलिस भी अब अलर्ट मोड़ पर है. एसपी ने लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है. लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के लिए सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे घरों से बाहर रहने वालों पर नजर रखी जा सकें. जनपद के जिन मोहल्लों और गांवों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमों को जांच के लिए भेजा जा रहा है.