अमरोहा: जिले की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली करारी हार के बाद पार्टी नेताओं की तरफ से की गई जश्न की तैयारियों पर पानी फिर गया. मिठाई से भरी गाड़ी लेकर कांग्रेस के नेता वापस चले गए. मीडिया के सवाल पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि, इसे जीत नहीं मानना चाहिए और गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए.
नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर हो रहे रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता जीत का दावा कर रहे थे. जब मतगणना में कांग्रेस सिर्फ 4500 वोट पर ही सिमट कर रह गयी तो कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी के मिठाई के डिब्बे गाड़ी में रखे के रखे रह गए. जिससे नेता जी के मंसूबों पर पानी फिर गया. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी से पूछा तो उन्होंने कहा कि मिठाई निजी काम के लिए है. वह उसे दीवाली पर बांटने की बात कहते हुए वहां से निकल गए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि ईवीएम मशीनें इनके कब्जे में हैं और वह इसको जीत नहीं मानते.