ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किया आजम खां की रिहाई के लिए हवन, कहा- योगी को मिले सद्बुद्धि - कांग्रेस नेताओं ने किया हवन

अमरोहा में आजम खां की रिहाई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए कांग्रेस नेताओं ने हवन किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने योगी सरकार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

आजम खां के लिए हवन करते कांग्रेसी.
आजम खां के लिए हवन करते कांग्रेसी.
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:37 PM IST

अमरोहाः जनपद में सपा नेता आजम खां के लिए प्रेम खत्म सा हो गया है. वहीं आजम खां की रिहाई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए कांग्रेस के मुस्लिम और हिंदू नेताओं ने हवन किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने योगी सरकार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा और बीजेपी मिलकर आजम खां का शोषण कर रही है.

अमरोहा जनपद में कांग्रेस नेताओं ने आजम खां के लिए उनके स्वास्थ्य और उनकी रिहाई के लिए हवन करके कामना की. विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां आजम खां के लिए अपना प्रेम दिखा रही हैं, जिसको लेकर अमरोहा में कांग्रेसी नेताओं को आजम खां की याद आ गई. याद आना लाजमी है, मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए आजम खां की स्वास्थ्य जीवन और उनके जेल से रिहाई होने की कामना की.

आजम खां की रिहाई के लिए हवन.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने समाजवादी पार्टी, बीजेपी सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि, योगी सरकार और सपा मिलकर आजम खां का शोषण कर रही है. सरकार को सद्बुद्धि आए. इसलिए हवन किया है. सचिन चौधरी ने कहा कि, आज आपने देखा होगा कि, आजम खां जेल से अस्पताल में भर्ती थे. इतने मुकदमे उन पर लगा दिए गए हैं, पता नहीं कौन सी धाराएं लगाई हैं. जिस तरह का जुर्म खासकर उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है, कांग्रेस ही एक ऐसा विकल्प है जो देश को बचा सकती है.

इसे भी पढ़ें- बेटे के साथ मेदांता हॉस्पिटल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किए गए आजम खां

आजम खां की 30 अप्रैल 2021 को एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, उनकी RTPCR जांच कराई गई थी. 9 मई 2021 को RTPCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तबीयत खराब होने के दौरान आजम खां का ऑक्सीजन लेवल भी डाउन था. बीच में कई बार उनकी हालत गंभीर हो गई थी. इसके चलते आजम खां मेदांता अस्पताल में करीब 2 महीने तक भर्ती रहे. अब आजम खां अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और सीतापुर जेल में बंंद हैं.

अमरोहाः जनपद में सपा नेता आजम खां के लिए प्रेम खत्म सा हो गया है. वहीं आजम खां की रिहाई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए कांग्रेस के मुस्लिम और हिंदू नेताओं ने हवन किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने योगी सरकार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा और बीजेपी मिलकर आजम खां का शोषण कर रही है.

अमरोहा जनपद में कांग्रेस नेताओं ने आजम खां के लिए उनके स्वास्थ्य और उनकी रिहाई के लिए हवन करके कामना की. विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां आजम खां के लिए अपना प्रेम दिखा रही हैं, जिसको लेकर अमरोहा में कांग्रेसी नेताओं को आजम खां की याद आ गई. याद आना लाजमी है, मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए आजम खां की स्वास्थ्य जीवन और उनके जेल से रिहाई होने की कामना की.

आजम खां की रिहाई के लिए हवन.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने समाजवादी पार्टी, बीजेपी सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि, योगी सरकार और सपा मिलकर आजम खां का शोषण कर रही है. सरकार को सद्बुद्धि आए. इसलिए हवन किया है. सचिन चौधरी ने कहा कि, आज आपने देखा होगा कि, आजम खां जेल से अस्पताल में भर्ती थे. इतने मुकदमे उन पर लगा दिए गए हैं, पता नहीं कौन सी धाराएं लगाई हैं. जिस तरह का जुर्म खासकर उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है, कांग्रेस ही एक ऐसा विकल्प है जो देश को बचा सकती है.

इसे भी पढ़ें- बेटे के साथ मेदांता हॉस्पिटल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किए गए आजम खां

आजम खां की 30 अप्रैल 2021 को एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, उनकी RTPCR जांच कराई गई थी. 9 मई 2021 को RTPCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तबीयत खराब होने के दौरान आजम खां का ऑक्सीजन लेवल भी डाउन था. बीच में कई बार उनकी हालत गंभीर हो गई थी. इसके चलते आजम खां मेदांता अस्पताल में करीब 2 महीने तक भर्ती रहे. अब आजम खां अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और सीतापुर जेल में बंंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.