अमरोहा: जनपद के गजरौला में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब अवैध कब्जे को हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम से वहां पर मौजूद कब्जेधारी महिलाएं भिड़ गईं. मौके पर भारी हंगामा होते देख पुलिस बुलाई गई, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका.
जानिए पूरा मामला
मामला पिछले कई दिनों से चल रहा है. अमरोहा के औद्योगिक इलाके के गजरौला में कुछ भूमाफियाओं ने एक बड़ी जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी थी, जिस पर कई दिन पूर्व नगर पालिका और अमरोहा प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के उद्देश्य से कार्रवाई शुरू की, जिस कड़ी में नगर पालिका टीम अवैध कब्जों को तोड़ने के लिए जेसीबी के साथ पहुंची थी. कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई वहां बड़ी संख्या में महिलाएं जमा हो गईं और नगर पालिका की टीम से भिड़ गईं, देखते ही देखते दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा. पुलिस बुला कर बड़ी मुश्किल से स्थिति पर काबू पाया जा सका.
गजरौला नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रखी थी, उन प्लाटों को नष्ट करा दिया गया है और आगे भी सरकारी जमीन पर जो कब्जा है, उन्हें भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा.