अमरोहा: जिले में डॉक्टरों की भर्ती पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. सीएमओ ने अपनी ही बेटी डॉ. सम्भावी प्रकाश को जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य के पद पर नियुक्त कर चयन समिति के ऊपर सवालिया निशान खड़ा किया है. जब यह मामला प्रकाश में आया तो महिला डॉक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
चयन समिति में थे सीएमओ
पूरा मामला अमरोहा के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है. विभाग ने एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के तहत महिला चिकित्सा अधिकारी के पद पर संविदा की नियुक्तियां निकाली. जिसमें 17 जनवरी को इंटरव्यू की तारीख रखी गई. जिला स्वास्थ्य समिति में सदस्य के रूप में सीएमओ मौजूद थे. इंटरव्यू देने के लिए सीएमओ सौभाग्य प्रकाश की बेटी सम्भावी प्रकाश भी पहुंची और उनका चयन कर लिया गया.
नियमों के विरुद्ध किया गया चयन
नियमों की बात की जाए तो चयन समिति में किसी भी सदस्य का सगा संबंधी नहीं होना चाहिए, ताकि लोगों का हक न मारा जाए. बावजूद इसके नियमों को ताख पर रखते हुए सम्भावी प्रकाश का चयन कर लिया गया. मामला जब प्रकाश में आया तो सीएमओ ने अपनी बेटी सम्भावी प्रकाश से इस्तीफा दिला दिया. फिलहाल जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. चयन प्रक्रिया की भी जांच की जा रही है.