अमरोहाः बसपा सांसद दानिश अली ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने लोकसभा क्षेत्र में एल-3 कोविड अस्पताल खोलने की मांग की है. पत्र में सांसद ने कहा है कि अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में लेवल-3 का कोविड अस्पताल नहीं है, जिसकी वजह से वेंटिलेटर सपोर्ट के लिए मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिलों में भेजना पड़ता है. इसके अलावा सांसद ने गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी का मुद्दा भी उठाया.
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने अपने पत्र में कहा कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर और अमरोहा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद हैं, लेकिन, यहां चिकित्सकों एवं चिकित्सा ससांधनों की भारी कमी है. यहां स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. लोग आपातकालीन सेवाएं न मिलने की वजह से दम तोड़ रहे हैं.
एल-3 कोविड अस्पताल खोलने की मांग
वर्तमान में कोविड-19 का भयावह प्रकोप जारी है. दिन प्रतिदिन देश और प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सांसद ने मांग करते हुए कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में लेवल-3 का कोविड अस्पताल खोला जाए. साथ ही अमरोहा और गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी में कोविड के उपचार के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए. ताकि आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके. जिससे इस महामारी के संकट में समय रहते मरीजों की जान बचाई जा सके.