अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव रुस्तमपुर में दुल्हन की बारात आने से पहले ही मौत हो गई. दुल्हन को 5 दिन पहले बुखार आया था. जिसका मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. दुल्हन की मौत होने के बाद दोनों परिवारों की खुशियां काफूर हो गई.
पूरा मामला हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर खादर का है. खादर निवासी चंदकिरन की 21 साल की बेटी कविता की बारात रहरा थाना क्षेत्र के गांव पतेई खादर से आनी थी. कविता को पिछले पांच दिनों से बुखार था. तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय चिकित्सकों से दवा ली, लेकिन सुधार नहीं हुआ. इसके बाद परिजनों ने कविता मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मंगलवार की रात करीब तीन बजे कविता की मौत हो गई. जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. परिजनों ने रात में ही इसकी सूचना वर पक्ष को दी. बुधवार की सुबह शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने दो दिन पहले ही कविता के नहीं बचने की बात कह दी थी. इसलिए परिजनों ने घर पर आने वाले रिश्तेदारों, हलवाई व टेंट वालों को वापस लौटा दिया था. परिवार वालों की इच्छा थी कि यदि कविता के स्वास्थ्य में सुधार होगा तो दूल्हे पक्ष के कुछ लोगों को बुलाकर सामान्य रूप से फेरे कराकर उसे विदा कर देंगे. लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था.
तीन बहनों में सबसे बड़ी थी कविता: ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन बहनों में सबसे बड़ी थी. उसकी मौत से बहन वर्षा, काजल तथा भाई प्रिंस का रो रोकर बुरा हाल है. कविता की मां का करीब 10 साल पहले बीमारी के चलते देहांत हो गया था.