अमरोहाः जिले के नौगांवा सादात कस्बे में कर्बला के पीछे शनिवार को एक 2 वर्षीय मासूम बच्चे शव(dead body of innocent child) मिला. बताया जा रहा है कि बच्चा आज सुबह से लापता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि उनका मासूम बच्चा अयान(2) शनिवार सुबह घर के बाहर से लापता हो गया. काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिला. वहीं, कुछ समय बाद बच्चे का कर्बला के पीछे से बच्चे का शव बरामद हुआ. परिजनों का अपहरण के बाद हत्या(murder after kidnapping) की आशंका जताई है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि 'अब उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं उनके भी बच्चे के साथ ऐसा न हो, जिसके चलते सभी क्षेत्रवासियों में तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं. बच्चे के अपहरण के बाद हत्या की गई है.
पढ़ेंः चंदौली में अर्धनग्न और बदहवास हालत में खेत में पड़ी मिली युवती
वहीं, पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार(ASP Rajeev Kumar) का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः 40 घंटे बाद अस्पताल से शव न मिलने पर परिजनों ने लगाया जाम, गंभीर आरोप