अमरोहा: जनपद के गजरौला कस्बे के मोहल्ला नाईपूरा के रहने वाले एक शख्स ने एक अनोखा रेडियो संग्रहालय बनाया है. इसमें लगभग 100 साल पुराना मॉडल भी है. इस संग्रहालय में 1100 से अधिक रेडियो हैं. इन 1100 सौ रेडियो में लगभग सभी देशों के रेडियो शामिल हैं. संग्रहालय में तरह-तरह के रेडियो देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. उनका कहना है कि ऐसा संग्रहालय देश में कहीं नहीं होगा.
बता दें कि नेशनल हाईवे 9 स्थित मोहल्ला नाईपूरा के रहने वाले राम सिंह बौद्ध उत्तर प्रदेश भंडाराण निगम विभाग में सीनियर सुपरिंटेंडेंट के पद से रिटायर हुए हैं. राम सिंह बौद्ध को शुरू से ही रेडियो म्यूजिक सुनने का शौक था. लेकिन, नौकरी के साथ-साथ रेडियो सुनने का उनका शौक और बढ़ गया था. राम सिंह बौद्ध ने सीनियर सुपरिंटेंडेंट के पद से रिटायर होने के बाद 5 साल तक उपभोक्ता न्यायालय में भी नौकरी की. इसके बाद वह घर पर रहने लगे और रेडियो के शौक ने उन्हें एक ऐसा संग्रहालय बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसे पूरा करने के लिए वह 2010 से ही जुट गए थे. उनके संग्रहालय में 1100 से अधिक रेडियो हैं. इसमें विदेशों के भी रेडियो शामिल हैं.
राम सिंह बौद्ध ने बताया कि रिटायर होने के बाद अक्सर दिल्ली जाया करते थे. वहां पर बाजार में जहां भी उन्हें अच्छा रेडियो दिखाई देता था, वह उसको खरीद कर ले आते थे. इसमें उन्होंने विदेश के रेडियो भी काफी खरीदे और अपने संग्रहालय में उनको बड़े ही हिफाजत के साथ रखा. उन्होंने बताया कि 10 साल में एक ऐसा रेडियो संग्रहालय बना दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. राम सिंह बौद्ध का कहना है कि पूरे देश में उनके जैसा रेडियो संग्रहालय कहीं नहीं है. पूरे देश में जानकारी करने के बाद ही उन्होंने अपना एक ऐसा रेडियो संग्रहालय बनाया है. उनका कहना है कि उनके पास हर एक देश का रेडियो है, जिसे देखने के लिए काफी दूर-दराज से लोग आते हैं.
राम सिंह बौद्ध ने बताया कि गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए उन्होंने आवेदन कर रखा है. बताया कि अभी गिनीज बुक रिकॉर्ड में वर्ष 2005 का 625 रेडियो का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने बकाया कि गिनीज बुक रिकॉर्ड की कुछ क्यूरी को पूरा करने में लगे हैं. जल्द ही उनका नाम गिनीज बुक रिकॉर्ड में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम: काॅलम में दरार, कंडम हुए उपकरण, आईआईटी कानुपर और वाराणसी करेगी जांच