अमरोहा: जनपद के गजरौला नेशनल हाईवे पर स्थित गांव मोहम्मदाबाद ओसीता ढाल पर अंडरपास की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना दिया.
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में मुरादाबाद से हाईवे पर अवैध कट के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए अंडरपास बनवाने के लिए धरना किया. कार्यकर्ताओं ने मोहम्दाबाद ढाल पर गांव तिगरी मेला को जाने वाली सड़क पर अंडरपास बनवाने की मांग की है. परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अनुज कुमार जैन से अंडरपास बनवाने के लिए मांग की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि स्टोन 96.300 किमी मोहम्मदाबाद धार पर अंडरपास बनवाया जाना बहुत जरूरी है.
क्योंकि, इसी रोड से गंगा तिगरी मेले के अलावा धनोरा, बिजनौर को जाने के लिए संपर्क मार्ग बना हुआ है. हापुड़ से मुरादाबाद तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों अवैध कट बने हुए हैं .जिन पर रोजाना दुर्घटनाएं होती है जिनमें लोगों की मौत हो जाती है. इसी कड़ी में बृजघाट से जीरो पॉइंट मुरादाबाद तक तो बहुत बुरा हाल है, थोड़ी सी वर्षा होने पर ही सर्विस रोड पर जलभराव हो जाता है. जिससे निजात दिलाकर नालों में भरे पानी की निकासी पर भी चर्चा की गई. क्योंकि हाईवे के दोनों तरफ बने नालों में लगातार पानी भरा रहता है.
जिसमें डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों के मच्छर पनप रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने और कहा कि आज अंडरपास का मुद्दा रखा गया है. मई महीने में अंडरपास क्लियर नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट डीएम को ज्ञापन सौंपा और 1 जून को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर शेर सिंह, हरपाल सिंह, राजकुमार, भोजराम, कुलदीप, टीकाराम, बलजीत, मुसर ठेकेदार, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उठे कई सवाल, नियामक आयोग में दाखिल हुई याचिका