अमरोहाः जिले की तहसील हसनपुर में रातों-रात आम के हरे-भरे पेड़ काटकर अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ अमरोहा डीएम उमेश मिश्रा ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है.आम के बाग को उजाड़ कर सजाई गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. बिना लेआउट पास कराए अवैध प्लॉटिंग करने वाले 20 से ज्यादा भूमाफिया की सूची तैयार की गई है.
शिकायत मिलने पर डीएम ने दिए निर्देश
बता दें कि आम के लिये मशहूर अमरोहा भूमाफियाओं की वजह से धीरे-धीरे अपनी पहचान खो रहा है. अमरोहा के हसनपुर में रातों-रात आम के बाग वीरान हो रहे हैं. इस खेल में भूमाफिया प्रशासन को भी राजस्व की चपत लगा रहे हैं. भूमाफिया खुलेआम और बेखौफ होकर अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं. जिसकी शिकायतें मिलने पर अब डीएम उमेश मिश्र ने मैंगो बेल्ट बचाने की तैयारी शुरू कर दी है.
20 भूमाफिया की सूची तैयार
डीएम ने साफ कह दिया है कि जनपद की पहचान आम से हैं, ऐसे में इन बागों को बर्बाद करने वाले भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराएं. वरना, भूमाफियाओं के साथ अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. डीएम के सख्त तेवर के बाद भूमाफिया से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा है. 20 भूमाफियाओं की सूची तैयार कर ली गई है, जिनपर अब किसी भी वक्त कार्रवाई हो सकती है.