अमरोहा: जिले के थाना देहात क्षेत्र के कांकर सराय गांव में हातिम शाह की मजार के अंदर जाकर धार्मिक पुस्तकें इकट्ठा करके उनमें आग लगाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
जानकारी के मुताबिक बीती 4 तारीख को थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव कांकर सराय में हातिम शाह की मजार के अंदर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ परदे और धार्मिक पुस्तकें इकट्टा करके जला दी गईं थीं. इसके चलते लोगों में आक्रोश फैल गया और जमकर हंगामा भी किया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच में जुट गई थी.
यह भी पढ़ें- गले में कभी न जुर्म करने की तख्ती डालकर थाने पहुंचा ये 'गौ तस्कर'
वहीं, इस संबंध में अमरोहा की पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि युवक मंगलवार को पुन: गांव के बाहर मजार में आग लगाने का प्रयास कर रहा था. उसे मौके से हिरासत में ले लिया गया है. गांव वालों का कहना है कि अभियुक्त मानसिक विक्षिप्त है. आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप