अमरोहा : जनपद के गजरौला के निजी अस्पताल (Private Hospital) में एक नवजात को उसके परिजन इलाज कराने के बहाने अस्पताल में छोड़ कर चले गये. अस्पताल के संचालक डॉ. हरीश पालीवाल (Dr Harish Paliwal) ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल भर्ती कर लिया.
13 जुलाई की सुबह एक शख्स नवजात शिशु (Newborn) को लेकर अस्पताल पहुंचा. अस्पताल (Hospital) के संचालक डॉ. हरीश पालीवाल ने बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए उसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कर लिया. अस्पताल संचालक ने जब नवजात को भर्ती कराने वाले शख्स से पूछा कि वह बच्चे के साथ उसका क्या रिश्ता है तो उसने खुद को बच्चे का मामा बताया. उसने नवजात की मां का नाम गजला बताया. इसके बाद दवा लाने के बहाने युवक अस्पताल से नौ दो ग्यारह हो गया.
उसी रात करीब 11 बजे युवक फिर से अस्पताल पहुंचा और कुछ देर वहां रुकने के बाद दोबारा वहां से रफ्फू-चक्कर हो गया. इसके बाद अभी तक नवजात के कोई भी परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं.
मामले की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो अस्पताल में भीड़ लग गयी. कुछ लोगों ने कहा कि वह बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार हैं, जब तक कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता. वहीं कुछ लोगों ने बच्चे को अपनाने की बात भी कही. वहीं डॉ. हरीश पालीवाल ने बताया कि वह बच्चे के इलाज का पूरा ख्याल रख रहे हैं. महिला नर्स उसकी देखभाल कर रही है.
अस्पताल के डायरेक्टर हरीश पालीवाल ने बताया कि बच्चे के संबंध में उन्होंने अमरोहा के जिलाधिकारी को भी सूचित कर दिया है. स्थानीय थाने को भी मामले की जानकारी दे दी गयी. मामले के चार दिन बाद 17 फरवरी को दो महिला अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने बच्चे पर अपना दावा किया. एक महिला खुद के बच्चे की मां होने का दावा करने लगीं और दूसरी मामी होने का. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया. अस्पताल पहुंची पुलिस ने नवजात के परिजनों को फटकार भी लगायी. अस्पताल संचालक ने बच्चे के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर घर ले जाने की बात कही है. अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
इसे भी पढ़ें - लूटपाट में नाकाम होने पर युवती को किया घायल, बेसुध हालत में पड़ी मिली