अमरोहा: जिले में कर्जे से तंग आकर किसान ने रविवार को फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली. कर्ज को लेकर किसान काफी समय से परेशान था. किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि प्यारे लाल पुत्र वंशी निवासी गांव कोकापुर की मडिया का रहने वाला था. मृतक के पुत्र उदयपाल ने बताया कि उसके पिताजी खेती किसानी करके पैसे कमाते थे. उसने बैंक के साथ-साथ कई सूदखोरों से ब्याज पर पैसे लिए थे. उसे महीने में करीब 25 हजार का ब्याज देना था, लेकिन पैसे की व्यवस्था न होना पाने की वजह से वह अक्सर परेशान रहता था. रविवार की दोपहर को घर से सभी लोगों के चले जाने के बाद उसने कमरा बंद करके कुंडे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
जब परिजन घर पहुंचे तो प्यारे लाल का शव रस्सी से लटका हुआ मिला. जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.