अमेठी: पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लूट और पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में बताया कि पुलिस को देखकर भागते समय छत से गिरने पर चोट लगने से उसकी मौत हुई है.
अमेठी पुलिस पर पड़ोसी जनपद सुलतानपुर के एक युवक की हत्या का आरोप लगा है. वहीं मृतक पर बैंक में महिला से रुपये छीनने का आरोप था. बीते गुरुवार की रात पुलिस छिनौती की शिकायत में दबिश देने गई थी, जहां पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप लगा है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस को देखकर युवक अपनी छत से भागने लगा और नीचे गिर गया. इस दौरान उसे गंभीर चोट लग गई. पुलिस ने इलाज के लिए उसे गौरीगंज जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
मृतक के भाई अशोक ने बताया कि रात को करीब डेढ़ बजे पुलिस उनके घर आई. 4 से 5 पुलिसकर्मी थे, उन्होंने उनके भाई दिनेश के बारे में पूछा. अशोक ने मामला पूछा तो पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग महिला से जो पैसा लिया है वो कहां है. पुलिस ने दरवाजा दिनेश के घर का दरवाजा खटखटाया तो दिनेश वहां मिला. उसके बाद उनकी औरत से पूंछा कि पैसा कहां है और कमरे में ले जाकर दिनेश को मारने-पीटने लगे. पुलिस ने अलमारी खुलवाया तो उसमें 50,000 की गड्डी और जेवर रखे थे, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
यह भी पढ़ें- बागपत: लड़की के मां-बाप का सिर धड़ से अलग करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद ये दिनेश छत पर जाने लगे तो पुलिस ने उसे दौड़ा लिया और दिनेश को पकड़कर 4-5 हाथ मारे. इसके बाद दिनेश को छत से धक्का दे दिया और वो नीचे गिर गया. इसके बाद उसे गाड़ी में लादकर ले गए. पुलिस ने कहा कि पैसा दे दो तो सुबह छोड़ देंगे. शनिवार की सुबह 4 बजे असैदापुर अस्पताल से फोन आया कि उनके भाई की तबीयत खराब है, ग्लूकोज चढ़ रहा है, इसे ट्रामा सेंटर ले जाओ. वो बाइक से अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई है.
मामले में मृतक की पत्नी अनीता ने बताया कि उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं है. पुलिस वाले रात में आए थे उनके पति को दौड़ाया और छत से धकेल दिया. इसके बाद गाड़ी में पीछे डालकर ले जाने लगे और बोले जितना पैसा-कौड़ी हो दे दो, सुबह छोड़ देंगे. अनीता ने कहा कि उन्हें अन्य किसी बात की जानकारी नहीं है. उन्हें न्याय चाहिए.
पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन ने बताया कि युवक के ऊपर बैंक से एक औरत से 50,000 रुपये छीनने का आरोप था. शिकायत पर पुलिस दबिश देने गई थी. पुलिस को देखकर आरोपी युवक भागने लगा. छत से गिरने पर उसको गंभीर चोट लग गई. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- समुदाय विशेष के लोगों पर लगा धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, हड़कंप