अमेठी: गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में बीच बचाव करने आये युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
- जनपद अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के विशुनदासपुर गांव में किसी बात को लेकर अर्पित और चंद्रशेखर के बीच आपसी विवाद हो गया.
- आपसी विवाद में बीच बचाव करने आए सोनू सिंह को चंद्रशेखर ने गोली मार दी.
- सोनू को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई.
- शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के जांच कर रही है.
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के विशुनदासपुर गांव का मामला है. अर्पित और चंद्रशेखर दोनो किसी बात को लेकर कहासुनी कर रहे थे. इसी बीच सोनू बीच में आया जिसे चंद्रशेखर ने गोली मार दी. इसमे सोनू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस मामले की जांच कर रही है.दयाराम सरोज,अपर पुलिस अधीक्षक