ETV Bharat / state

अमेठी : 25 दिन से लापता है पति, पत्नी ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार - अमेठी पुलिस

यूपी के अमेठी जिले में एक पीड़ित पत्नी ने पति को खोजने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. पीड़िता का पति 25 दिन से लापता है. लेकिन पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई है.

पीड़ित पत्नी ने लगाई सीएम से गुहार.
पीड़ित पत्नी ने लगाई सीएम से गुहार.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 2:57 AM IST

अमेठी : जिले में एक पीड़ित पत्नी ने पति को खोजने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. पीड़िता का पति 25 दिन से लापता है, लेकिन पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई है.

दरअसल, यह मामला जनपद के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव उलरा चंदौकी का है. यहां के निवासी रंजीत यादव (38) पिछले 25 दिन से लापता हैं. पत्नी का कहना है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है, जिसको लेकर अब लापता शख्स की पत्नी विद्यावती ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने की अपील की है.

पत्नी ने मुख्यमंत्री को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका पति 13 जुलाई को शाम 3 बजे घर से निकला था. लापता युवक रंजीत ने उसके जानने वाले शेर बहादुर और तिलक राम यादव को किराये पर एक कमरा दिया था, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था. पत्नी का आरोप है कि शेर बहादुर और तिलक राम यादव ने उसके पति को एक साजिश के तहत श्याम लाल पासी के घर पर बुलाया और दारू पिलाकर उसका अपहरण कर लिया. इतना ही नहीं, अपहरण के बाद पत्नी ने हत्या की भी आशंका जताई है.

पीड़िता विद्यावती ने बताया कि हमने इस मामले की सूचना थाने में दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने आरोपियों को थाने में भी बुलाया था, लेकिन मामूली पूछताछ के बाद इन लोगों को छोड़ दिया गया. पत्नी का आरोप है कि उसके पति का अपहरण करने में शेर बहादुर और तिलक राम यादव सम्मिलित हैं. वहीं उसका कहना है कि पुलिस उस पर दबाव भी बना रही है, जिसको लेकर उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

जब इस मामले पर एसओ मुंशीगंज अंगद प्रताप सिंह से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. साक्ष्य के अभाव में गिरफ्तारी नहीं हुई है. जैसे ही कोई सुराग मिलेगा, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, कार्रवाई की जाएगी.

अमेठी : जिले में एक पीड़ित पत्नी ने पति को खोजने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. पीड़िता का पति 25 दिन से लापता है, लेकिन पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई है.

दरअसल, यह मामला जनपद के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव उलरा चंदौकी का है. यहां के निवासी रंजीत यादव (38) पिछले 25 दिन से लापता हैं. पत्नी का कहना है कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है, जिसको लेकर अब लापता शख्स की पत्नी विद्यावती ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने की अपील की है.

पत्नी ने मुख्यमंत्री को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका पति 13 जुलाई को शाम 3 बजे घर से निकला था. लापता युवक रंजीत ने उसके जानने वाले शेर बहादुर और तिलक राम यादव को किराये पर एक कमरा दिया था, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था. पत्नी का आरोप है कि शेर बहादुर और तिलक राम यादव ने उसके पति को एक साजिश के तहत श्याम लाल पासी के घर पर बुलाया और दारू पिलाकर उसका अपहरण कर लिया. इतना ही नहीं, अपहरण के बाद पत्नी ने हत्या की भी आशंका जताई है.

पीड़िता विद्यावती ने बताया कि हमने इस मामले की सूचना थाने में दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने आरोपियों को थाने में भी बुलाया था, लेकिन मामूली पूछताछ के बाद इन लोगों को छोड़ दिया गया. पत्नी का आरोप है कि उसके पति का अपहरण करने में शेर बहादुर और तिलक राम यादव सम्मिलित हैं. वहीं उसका कहना है कि पुलिस उस पर दबाव भी बना रही है, जिसको लेकर उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

जब इस मामले पर एसओ मुंशीगंज अंगद प्रताप सिंह से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. साक्ष्य के अभाव में गिरफ्तारी नहीं हुई है. जैसे ही कोई सुराग मिलेगा, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.