अमेठी: जिले में एल वन अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित मरीज के उपचार व देखभाल की लगातार अनदेखी की जा रही है. मरीजों की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर खाने की गुणवत्ता पर वीडियो वायरल होता रहता है. इस संबंध में स्वास्थ्य महकमा सिर्फ सफाई देकर बचता आ रहा है.
जिले के गौरीगंज स्थित कोविड अस्पताल से बीती रात एक मरीज ने वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो में अमेठी के स्वास्थ्य विभाग की कारगुजारी से पर्दा उठने के साथ ही विभाग की लापरवाही भी उजागर हुई है. मरीजों का कहना है कि अस्पताल में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां मरीज कोरोना से नहीं, बल्कि खाना पानी न मिलने से जरूर मर जायेंगे. एल-वन अस्पताल में उनकी कोई सुनने वाला नही है. यहां तक कि मरीजों को चादर और चारपाई तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है.
वीडियो में एक महिला बताती हैं कि उसके सात दिन के बच्चे की तबियत खराब है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. अस्पताल की व्यवस्था पर मरीजों के बयान और उनकी ओर से बनाए गए वीडियो स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलते नजर आ रहे हैं.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी गिरी ने बताया कि कंट्रोल रूम से हर मरीज का फीडबैक लिया जा रहा है. किसी मरीज ने शिकायत नहीं की है. इससे पहले एक या दो बार शिकायतें आई थीं, तो ठेकेदार को समझाया गया था. एसीएमओ का कहना है कि गौरीगंज एल वन अस्पताल में किसी भी तरह के खाने-पीने की कमी नहीं है. एक बार फिर से फीडबैक लिया जाएगा, अगर कोई कमी आएगी तो दूर करने का प्रयास किया जाएगा.