अमेठी: नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद से मैनुअल प्रदूषण जांच करने वालो के दिन लौट आये हैं. प्रदूषण सर्टिफिकेट के मनमाने रेट वसूलने पर आए दिन जांच केंद्रों पर हंगामा हो रहा है. संबंधित मामलों पर बढ़ती जा रही शिकायतों पर अब आरटीओ विभाग ने फर्जी तरीके से चल रहे प्रदूषण जांच केंद्रों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की योजना बनाई है.
प्रदूषण प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी
- परिवहन नियमों में प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर पकड़े गए तो दस हजार रूपय जुर्माने का प्रावधान.
- यह नियम लागू नहीं हुआ है पर दोपहिया के लिए चालीस रुपए और चार पहिया के लिए अस्सी रुपए का प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्धारित है.
- परिवहन विभाग ने सारथी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जांच और प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था कर रखी है.
- साथ ही लोगों से जांच केंद्र से सिर्फ ऑनलाइन ही प्रदूषण सर्टिफिकेट लेने को कहा है.
- जिले में ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी करने वाले एक प्रदूषण केंद्र चल रहे हैं.
- इसके लिए वाहन लाना जरूरी है और प्रदूषण ज्यादा निकलाने पर यह सर्टिफिकेट जारी नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें-...अब VIP नंबरों के लिए करनी पड़ेगी ज्यादा जेब ढीली