अमेठीः आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं. पांच दिसंबर को वे एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही हैं. जहां अपने संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधानसभा में करोड़ों रुपयों की सौगात अमेठी की जनता को सौपेंगी. विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद कानपुर रवाना होंगी.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही हैं. केंन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संसदीय क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में आयोजित जन स्वास्थ्य मेले में भागीदारी कर आए लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगी. इसके बाद तिलोई बस स्टैंड परिसर में बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगी. इसके अलावा विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी बस स्टैंड परिसर में उनके द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- SP मुखिया अखिलेश यादव ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी के मोर्चे का किया स्वागत, तो वहीं कांग्रेस को दी 'जीरो सीट'
इसके बाद उनका काफिला इन्हौना होते हुए कानपुर के लिए रवाना होगा. इसके पूर्व 18 नवंबर को अमेठी में करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास उन्होंने किया था. केंद्रीय मंत्री क्षेत्र की जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से मिलकर लगातार उनका उत्साहवर्धन कर रही हैं. फिलहाल इस बार उनके कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार उनका दौरा एक दिन का ही है. दोपहर बाद वे कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप