ETV Bharat / state

जन संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करा रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अमेठी के दौरे (Smriti Irani Amethi tour ) पर हैं. वह जन संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करा रहीं हैं. इलाके में घूमकर लोगों का हालचाल ले रहीं हैं.

्पिेप
पिे्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 10:41 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करा रहीं लोगों की समस्याओं का समाधान.

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर जिले में हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद वह जन संवाद कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अफसरों के साथ अमेठी की गलियों में जाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करा रहीं हैं. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. समस्याओं का समाधान होने पर लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इस बीच अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में डेरा डाल दिया है. केंद्रीय मंत्री जन संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करा रहीं हैं. वह इलाके में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अफसरों को तत्काल निर्देश दे रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री विगत दो दिनों से अमेठी में हैं. 11 जनवरी को सांसद स्मृति ईरानी ने तिलोई के चिलौली और मुसाफिर खाना में मिलकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया. इसके बाद शुक्रवार को जरौटा, सहजी पुर, कनू,बडगांव सहित कई गावों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अयोध्या से पूजित अक्षत देकर लोगों से 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजन और दीपोत्सव की अपील कर रहीं हैं. विगत लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को चुनाव में शिकस्त देकर अमेठी में गांधी परिवार के किले को ढहा दिया था. राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद दो बार ही अमेठी आए.

यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन, लोकसभा चुनावों को लेकर कर सकती हैं बड़ा एलान, कांग्रेसी नेताओं की मुलाकात संभव

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करा रहीं लोगों की समस्याओं का समाधान.

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीन दिवसीय दौरे पर जिले में हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद वह जन संवाद कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अफसरों के साथ अमेठी की गलियों में जाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करा रहीं हैं. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. समस्याओं का समाधान होने पर लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इस बीच अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में डेरा डाल दिया है. केंद्रीय मंत्री जन संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों की समस्याओं का समाधान करा रहीं हैं. वह इलाके में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए अफसरों को तत्काल निर्देश दे रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री विगत दो दिनों से अमेठी में हैं. 11 जनवरी को सांसद स्मृति ईरानी ने तिलोई के चिलौली और मुसाफिर खाना में मिलकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया. इसके बाद शुक्रवार को जरौटा, सहजी पुर, कनू,बडगांव सहित कई गावों में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अयोध्या से पूजित अक्षत देकर लोगों से 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजन और दीपोत्सव की अपील कर रहीं हैं. विगत लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को चुनाव में शिकस्त देकर अमेठी में गांधी परिवार के किले को ढहा दिया था. राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद दो बार ही अमेठी आए.

यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन, लोकसभा चुनावों को लेकर कर सकती हैं बड़ा एलान, कांग्रेसी नेताओं की मुलाकात संभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.