ETV Bharat / state

मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर समेत नाबालिग की मौत, दो घायल - शिवरतनगंज पुलिस स्टेशन

जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के उसरहा गांव के पास एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर में भर्ती कराया. यहां दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 3:25 PM IST

अमेठी: जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पास ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के उसरहा गांव के पास घटना घटी. यहां अहोरवा भावनी कस्बे से ट्रैक्टर पर टेंट का सामान लादकर चालक मजदूरों के साथ उसरहा जा रहा था. इसी बीच टैक्टर ट्राली उसरहा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलााज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहंपुर भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ड्राइवर की पहचान धर्मराज (लगभग 25 वर्ष) पुत्र राम नरेश के रूप में हुई है. जबकि, दूसरे मृतक की पहचान राज करन (16 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम सर्वजीत बाजार मजरे सिहंपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई है. वहीं, घायल महेश कुमार (लगभग 26 वर्ष) पुत्र गयादीन व शिव कुमार पुत्र साहबदीन निवासी ग्राम सर्वजीत बाजार मजरे सिहंपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी का बताया जा रहा है. शिवरतनगंज पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने चेताया, I Love you too बोला तो जा सकती है जान

इस मामले पर शिवरतनगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि टैक्टर ट्राॅली पलटने से दो युवकों की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

अमेठी: जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पास ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के उसरहा गांव के पास घटना घटी. यहां अहोरवा भावनी कस्बे से ट्रैक्टर पर टेंट का सामान लादकर चालक मजदूरों के साथ उसरहा जा रहा था. इसी बीच टैक्टर ट्राली उसरहा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलााज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहंपुर भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ड्राइवर की पहचान धर्मराज (लगभग 25 वर्ष) पुत्र राम नरेश के रूप में हुई है. जबकि, दूसरे मृतक की पहचान राज करन (16 वर्ष) पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम सर्वजीत बाजार मजरे सिहंपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई है. वहीं, घायल महेश कुमार (लगभग 26 वर्ष) पुत्र गयादीन व शिव कुमार पुत्र साहबदीन निवासी ग्राम सर्वजीत बाजार मजरे सिहंपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी का बताया जा रहा है. शिवरतनगंज पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस ने चेताया, I Love you too बोला तो जा सकती है जान

इस मामले पर शिवरतनगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि टैक्टर ट्राॅली पलटने से दो युवकों की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.