अमेठीः पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो टॉप-10 अपराधियों सुनील दीक्षित और अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया. सुनील दीक्षित पर प्रतापगढ़ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जिले के मोहनगंज थाने में टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में उसका नाम शामिल है. सुनील दीक्षित के साथ पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अल्ताफ उर्फ धर्मेंद्न नट को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक अवैध देशी पिस्टल, 32 बोर का दो खोखा कारतूस, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 315 बोर का एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस इन शातिरों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार एसओजी व पुलिस टीम को दो बदमाशों की रायबरेली से अलाईपुर जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कोटवा रोड बाड़ी मोड़ के पास नाकाबंदी कर दी.
पुलिस को शुक्रवार की देर रात को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जबावी फायरिंग की, जिसमें सुनील दीक्षित के पैर में गोली लग गई. इस दौरान एसओजी के प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह गोली लगने से घायल हो गए.