ETV Bharat / state

अमेठी: एक दिन में दो भाइयों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में दो शव बरामद

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ही दिन में दो भाइयों के अलग-अलग जगह शव मिलने से हड़कंप मच गया. बड़े भाई का रेलवे ट्रैक और छोटे का कुएं में शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
एक दिन में दो भाइयों की अलग-अलग घटना स्थल पर मौत.
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 1:03 PM IST

अमेठी: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही दिन दो सगे भाइयों के अलग-अलग जगहों पर शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. बड़े भाई का रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला तो वहीं छोटे भाई की गांव के बाहर कुएं में लाश मिली है. छोटा भाई पिछले चार दिनों से लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो भाइयों के मिले शव
शहर कोतवाली के पूरे प्रेम गांव के रहने वाले सतीश तिवारी की सुबह गांव के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं महमूदपुर में उनके छोटे भाई मनोज तिवारी जो कि मामा के घर रहता था उसका कुएं से शव बरामद किया गया है. मनोज के गायब होने की सूचना 10 अगस्त को मृतक की नानी ने अमेठी कोतवाली में पंजीकृत कराया था. वहीं बुधवार को मृतक का शव घर के सामने बाग से बरामद हुआ है.

पुलिस ने दी जानकारी
इस दोनों घटनाओं पर पुलिस अधिकारी बोलने से बचते नजर अए. रात करीब 10 बजे क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने घटना को अलग-अलग दर्शाते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा है. पुलिस ने वहां मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि सतीश तिवारी जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष है जो पूरे प्रेम के रहने वाले हैं का शव है. उसके बाद सूचना मिली कि रामनाथपुर में एक शव कुएं से बरामद किया गया है, जिसकी कोतवाली में गुमशुदगी लिखी गई थी.

एक दिन में दो भाइयों की अलग-अलग जगह मिली लाश.

अमेठी क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने बताया कि दोनों मामले में पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोनों शव का पोस्टमार्टम हो चुका है. अभी तक परिवार के लोगों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है.

अमेठी: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही दिन दो सगे भाइयों के अलग-अलग जगहों पर शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. बड़े भाई का रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला तो वहीं छोटे भाई की गांव के बाहर कुएं में लाश मिली है. छोटा भाई पिछले चार दिनों से लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो भाइयों के मिले शव
शहर कोतवाली के पूरे प्रेम गांव के रहने वाले सतीश तिवारी की सुबह गांव के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई. वहीं महमूदपुर में उनके छोटे भाई मनोज तिवारी जो कि मामा के घर रहता था उसका कुएं से शव बरामद किया गया है. मनोज के गायब होने की सूचना 10 अगस्त को मृतक की नानी ने अमेठी कोतवाली में पंजीकृत कराया था. वहीं बुधवार को मृतक का शव घर के सामने बाग से बरामद हुआ है.

पुलिस ने दी जानकारी
इस दोनों घटनाओं पर पुलिस अधिकारी बोलने से बचते नजर अए. रात करीब 10 बजे क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने घटना को अलग-अलग दर्शाते हुए कहा कि सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा है. पुलिस ने वहां मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि सतीश तिवारी जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष है जो पूरे प्रेम के रहने वाले हैं का शव है. उसके बाद सूचना मिली कि रामनाथपुर में एक शव कुएं से बरामद किया गया है, जिसकी कोतवाली में गुमशुदगी लिखी गई थी.

एक दिन में दो भाइयों की अलग-अलग जगह मिली लाश.

अमेठी क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने बताया कि दोनों मामले में पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोनों शव का पोस्टमार्टम हो चुका है. अभी तक परिवार के लोगों ने मामले में कोई तहरीर नहीं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.