अमेठीः थाना जामो पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो लोग मौके से भागने में सफल हो गए. पुलिस ने इनके पास से 50 पेटियों में 2249 पौव्वे बरामद किए हैं. ये लोग नकली शराब को असली जैसा तैयार करके बेचते थे. वहीं शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए केमिकल और यूरिया का प्रयोग करते थे.
अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना जामो के अंतर्गत अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उप निरीक्षक बृजभूषण पाठक थाना जामो और एसओजी प्रभारी विनोद यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी संतोष तिवारी पुत्र राकेश तिवारी और दीपक कुमार पुत्र शिवशंकर को पुलिस ने ग्राम दिनई मिश्र का पुरवा से गिरफ्तार किया. वहीं दो आरोपी आशीष गुप्ता पुत्र दादू गुप्ता और रिंकू उर्फ राजेन्द्र पाण्डेय पुत्र छोटेलाल मौके से फरार हो गये.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 50 पेटियों में कुल 2249 पौव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब बनाकर खाली प्लास्टिक की शीशी में भरकर तथा शीशी पर नकली रैपर व बारकोड लगाकर असली जैसा बनाकर नारंगी कलर करके बेच देते हैं. शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिये केमिकल और यूरिया डालकर नशे की तीव्रता बढ़ाते हैं. वहीं बरामद शराब का लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखा सके.
गिरफ्तार दोनों आरोपी पर मुकदमा संख्या 333/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 और 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाना जामो मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. आरोपी संतोष कुमार पर 2017 में एक आपराधिक मामला थाना शुकुल बाजार में पंजीकृत है और मामलों की जांच एसओजी टीम और जामो पुलिस द्वारा की जा रही है.