अमेठी: पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत अब आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे अभियुक्त विदेश नहीं जा पाएंगे. जिले की पुलिस ने इसके लिए कवायद शुरू की है. पुलिस अधीक्षक ने मुकदमे के आरोपियों को विदेश जाने से रोकने के लिए उनका पासपोर्ट कैंसिल कराने का निर्णय लिया है.
वहीं इस पहल की शुरुआत मोहनगढ़ थाने से शुरू भी हो चुकी है, जहां दहेज निरोधक कानून का सामना कर रहे हैं आरोपी का पासपोर्ट रद्द करते हुए पुलिस ने पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ को पत्र भेजा है.
अक्सर देखा जाता है कि मुकदमे में आरोपी किसी दूसरे देश में नौकरी कर रहे होते हैं, जिससे मुकदमे की सुनवाई और वादी को न्याय मिलने में विलंब होता है. न्यायालय के वारंट जारी करने के बावजूद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने में जल्दी सफल नहीं हो पाती. इन परिस्थितियों से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक ने यह कदम उठाने का फैसला किया है, जिसके तहत पासपोर्ट धारक आरोपियों का पासपोर्ट रद्द करवाने का काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें- पंसारी की दुकान पर नहीं हो रही थी कमाई, बन गया मोबाइल चोर...अरेस्ट
मोहनगंज थाना क्षेत्र के मजरे भिलाईकला निवासी मोहम्मद सलाम के विरुद्ध रायबरेली के न्यायालय में दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहा है. न्यायालय द्वारा सलाम के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक को जब यह पता चला कि सलाम सऊदी में नौकरी करता है तो उन्होंने उसका पासपोर्ट रद्द कराने की कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया. इसके बाद पुलिस ने पासपोर्ट रद्द करने की पुष्टि करते हुए पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ को अनुरोध पत्र भेजा दिया.
जनसुनवाई के माध्यम से हमारे पास समस्याएं आई जिनकी सुनवाई की गई, जिसमें पता चला कि पति-पत्नी का विवाद है और पति विदेश कमाने चला गया है. उसके पास पासपोर्ट और वीजा है मगर बच्चे बेसहारा है. ऐसे में उनके खिलाफ सबसे पहले एफआईआर दर्ज कराकर उनके पासपोर्ट को निरस्त कराया जा रहा है.
-ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक