अमेठी : देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या की वजह से लोग अपना आशियाना बनाने के लिए हरे पेड़ों को काट रहे हैं. इससे पर्यावरण पर असर पड़ रहा है. सांस लेने में समस्या, पेड़ों की कटान से बारिश समय से न होना भी कारण है. ऐसे में सरकार हरे पेड़ों की कटान पर रोक लगा रही है. फिर भी कहीं न कहीं माफिया हरे पेड़ों को काट रहे हैं.
ऐसे में जनपद अमेठी के वन अधिकारी समय-समय पर जंगलों में हरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाते हैं और उस कटान में संलिप्त माफिया को गिरफ्तार कर जुर्माना लगाते हैं. साथ ही आवश्यक कार्रवाई भी करते हैं.
वन विभाग अधिकारी उदय प्रताप से बताया कि जनपद में कुल 60 पेड़ काटे गए हैं. उन 60 पेड़ों की कटाई पर कार्रवाई की गई है. अपराधी पकड़े गए हैं और उनसे जुर्माना भी वसूला गया है. अब तक कुल 3 लाख 42 हजार जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि जनपद में एक स्पेशल टास्क फोर्स टीम गठित की गई है.