अमेठीः लोकसभा चुनाव के दौरान स्मृति ईरानी ने अमेठी वासियों से एक वादा किया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव जीतने पर उनके सांसद का यही घर होगा. जिससे उनको मिलने के लिये दिल्ली नहीं आना पड़ेगा. इसी वादे को निभाने के लिए वे 22 फरवरी को यहां आ रही हैं. एक दिन के दौरे के दौरान वे गौरीगंज तहसील में स्थित उप निबंधक कार्यालय में अपने जमीन का बैनामा करायेंगी.
ये रहेगा कार्यक्रम
सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कहा कि स्मृति ईरानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से दोपहर 12.30 बजे गौरीगंज तहसील जायेंगी. जहां वे जमीन की रजिस्ट्री करायेंगी. उन्होंने बताया कि स्मृति यहां के बाद 1 बजे राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रशिक्षण संस्थान बहादुरपुर जायस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. स्मृति ईरानी यहां से 4 बजे रायबरेली जिले के सलोन जायेंगी. जहां पर वे पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगी. उसके बाद 5 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगी. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि स्मृति के साथ यूपी सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे.
11 बिस्वा जमीन में बनेगा बंगला
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी में करीब 11 बिस्वा जमीन खरीद रही हैं, जो गौरीगंज तहसील के सराय भागमनी गांव में राजीव गांधी कॉलेज के सामने स्थित है. इसी जमीन में उनका भव्य और आलीशान बंगला बनेगा. अभीतक उन्होंने गौरीगंज के जामो रोड स्थित एक किराये के मकान को अपना आशियाना बनाया है. जहां वो अमेठी दौरे के दौरान आकर रुकती हैं. इसी में मौजूद अपने कैम्प कार्यालय में अमेठी की जनता की समस्याओं को सुनती हैं.