अमेठीः स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी विकास खंडों में बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर पूरा विवरण सौंपा है.
क्या है पूरा मामलाः
- अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है.
- 12 जून को स्मृति ईरानी ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर पूरी समस्या से अवगत कराया है
- पत्र के साथ बिजली की समस्याओं का विवरण भी सौंपा है.
- उन्होंने विद्युत संयंत्रों के नवीनीकरण, विद्युत ट्रांसफार्मरों व फीडरों के रख रखाव, विद्युत खंभों व तारों के बदलाव व विद्युत सब स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि करवाए जाने की बात कही है.