अमेठी: सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन गौरीगंज कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम और अधिकारियों सहित विकास की समीक्षा बैठक की.
- दोपहर तीन बजे भाजपा के बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी के घर जाएंगी.
- शाम चार बजे रायबरेली कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.
- समीक्षा बैठक करने के बाद स्मृति ईरानी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित अन्नप्राशन, गोद भराई, ट्राइसाइकिल सहित लेखपालों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं.
स्मृति ईरानी ने मीडिया से कहा कि बीते दो दिनों में केंद्र और प्रदेश सरकार से 62 सड़क कार्य को अमेठी की जनता को समर्पित किया. रविवार को अन्नप्राशन आईसीडीएस के माध्यम से हुआ. लेखपालों को लैपटॉप देकर डिजिटल सेवाएं को बढ़ावा दिया गया है.