अमेठी: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शहनाइयों की गूंज के बीच अचानक गोलियों की आवाज से सन्नाटा पसर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक कई लोग घायल हो गए. विवाद महिलाओं से छेड़ खानी के विरोध को लेकर शुरू हुआ. विवाद में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर, उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना की जानकारी होने पर एसपी भी मौके पर पहुंचे.
पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र एक गांव में बारात आई थी. महिलाएं बारात को देखने जा रही थीं तबी रास्ते में दबंगों ने छेड़खानी शुरू कर दी. महिलाओं ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं की पिटाई कर दी. महिलाओं की पिटाई के बाद बारात में लगे डीजे बंद हो गए और सभी अपने घरों को वापस जाने लगे. इसी बीच आधा दर्जन से अधिक दबंग लाठी-डंडो और अवैध असलहों से लैस होकर पहुंचे और गोली चला दिए. इसके बावजूद भी दबंग लाठी डंडों से भी हमला करते रहे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी दबंग फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गोली लगने से सब्बीर जबकि लाठी-डंडो के हमले से जमील गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के किये जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. मामूली रूप से घायल रिजवान का सीएचसी में इलाज चल रहा है.
गोली चलने की सूचना पर पहुंचे एसपी ने मामले की जानकारी ली. पुलिस ने हस्सान की तहरीर पर आमिर, अबसार, अमीन, मोइन, आतिफ और अजमल पर धारा 307 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मुसाफिरखाना सीओ अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें गोली भी चली थी. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ेंः देवरिया में मोबाइल न देने पर टेलर मास्टर की पीट-पीटकर हत्या