अमेठी: केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं. जिसके आखिरी दिन स्मृति ईरानी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम रन फॉर यूनिटी में भाग लिया. स्मृति ईरानी ने मशाल जलाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई जा रही है.
- इस मौके पर जनपद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है.
- इसमें प्रमुख रूप से 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा द्वारा किया गया है.
- स्मृति ईरानी ने इस मौके पर स्कूली बच्चों सहित सभी को भारत की एकता के लिए संकल्प दिलाया.
आज हमारा सौभाग्य रहा कि अमेठी की आने वाली पीढ़ी, हमारे वरिष्ठ नागरिकों के साथ, अमेठी के नौजवानों के साथ, महिलाएं और पुरुष बिना भेदभाव के राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ एकजुट होकर चले. अखंड भारत का जो सपना सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देखा था. उसको साकार करते हुए धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों को विशेष अभिनंदन करती हूं और बहुत-बहुत बधाई देती हूं.
-स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री
प्रयागराज: भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया. इसका शुभारंभ चंद्रशेखर आजाद पार्क से किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से लेकर 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक चलाई गई स्वच्छता अभियान पद यात्रा का भी समापन किया गया. इस मौके पर फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, पूर्व विधायक दीपक पटेल और पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे.
स्वच्छता के प्रति हो जागरूक
सांसद केसरी देवी पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से लेकर 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती तक चलाई गई स्वच्छता अभियान पद यात्रा का मैराथन के माध्यम से समापन किया गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह स्वच्छता के प्रति देश जागरूक करने का काम किया है .उन्हीं नेतृत्व में हम सभी ने स्वच्छता के प्रति अपनी लोकसभा की सभी विधानसभाओं में पद यात्रा के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया है.