अमेठीः जिले में सपा नेत्री गुंजन सिंह ने फावड़े से सड़क पर मिट्टी डालकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. दरअसल, केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. कुछ सड़कों पर पानी भरने जमा होने कीचड़ हो गया है, जिसके कारण लोगों को सड़क से निकलने में समस्या हो रही है.
इसी क्रम में अमेठी विधानसभा के सरायराज शाह गांव जाने वाली सड़क खस्ताहाल हो चुकी है. यह सड़क पिछले 2 सालों से टूटी हुई है, अभी तक इसका निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वह कई बार टूटी सड़क की शिकायत प्रधान से कर चुके हैं. कोई कार्रवाई न होने इसकी शिकायत विधायक से भी की गई है. सरायराज शाह गांव में लगभग लोगों की आबादी है. इस सड़क से प्रति दिन हजारों लोग आवागमन करते हैं.
सपा नेता ने सड़क निर्माण का उठाया वीड़ा
अमेठी जिले के सरायराज शाह गांव में सड़क पिछले दो साल से टूटी है. ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क टूटी होने की जानकारी सपा नेत्री गुंजन सिंह को मिली, जिसके बाद गुंजन सिंह ने सड़क का निर्माण कराने का फैसला लिया है. शुक्रवार को सपा नेत्री ने सरायराज शाह गांव पहुंचकर सड़क बनाने का काम शुरू करवा दिया. इस दौरान सपा नेत्री ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खुद भी फावड़े से मिट्टी डाली.
योगी सरकार में गड्डायुक्त हुईं सड़कें
शुक्रवार को सपा नेत्री गुंजन सिंह अमेठी जिले में एक सड़क का निर्माण कराने पहुंची. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर जुवानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का प्रदेश भर में गड्डा मुक्त सड़कें करने का नारा था. प्रदेश में सड़के गड्डा मुक्त न होकर गड्डा युक्त अवश्य हो गईं हैं. उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण 2012 के चुनाव के कुछ दिन पहले ही हुआ था. इसमें आज बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इन गड्ढों में बरसात होने के कारण पानी भर गया है. ऐसे में आने-जाने वाले लोग अक्सर चोटिल हो रहे हैं.